


Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में अपराधी बेख़ौफ़ है। ताज़ा मामला नोखा का है। बंद मकान को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए नगदी व जेवरात पर हाथ साफ कर गए। नोखा कस्बे के जय भवानी नगर डूडी कॉलोनी की यह घटना है जहां पर अर्जुन लाल जोशी के घर पर अज्ञात चोर ने वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर नोखा पुलिस ने मौका मुआयना किया मकान मालिक जोशी ने बताया कि 23 हजार रुपए नगदी सोने के कानों के झुमके चांदी की 2 जोड़ी पायल 15 चांदी के सिक्के व रखड़ी सोने की चोरी करके ले गया चोर। पुलिस जांच जारी।







