


Thar पोस्ट न्यूज दिल्ली। देश मे हुई दो वारदातों ने हर किसी को झकझोर दिया है। उत्तरप्रदेश के मेरठ व राजस्थान की राजधानी जयपुर में दो विवाहिताओं ने अपने प्रेमियों के साथ वारदात को अंजाम दिया। एक ने पति को टुकड़े कर ड्रम में सील पैक कर दिया। लड़की के माता पिता ने कहा कि उसकी बेटी को फांसी दे दो। जयपुर में पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर शव को बोरे में बंदकर शहर में घूमते रहे।





जयपुर में 15 मार्च 2025 एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर लोहे की पाइप से उसके सिर पर वार कर गला घोंटक कर पति की हत्या कर दी और फिर उसकी लाश को बाइक पर शहरभर में घुमाते रहे।
मृतक धन्नालाल सैनी जयपुर के हडवाडे में सब्जी बेचने का काम करता था। लेकिन उसे अपनी पत्नी गोपाली देवी पर शक था। पिछले 5 सालों से वह दीनदयाल के साथ रिश्ते में थी और जब धन्नालाल को इस रिश्ते की भनक लगी, तो उसने इसका विरोध किया। जिसके बाद धन्नालाल को रास्ते से हटाने के लिए गोपाली देवी और दीनदयाल ने खौफनाक साजिश रची। जिसमें उन्होंने उसकी हत्या कर दी और उसकी लाश को बाइक पर रखकर शहर में इधर-उधर घूमते रहे, ताकि किसी को शक न हो।
किसी ने उन्हें संदिग्ध हालत में देखा, तो पुलिस को सूचना दी गई। जैसे ही पुलिस ने जांच शुरू की, दोनों का काला सच सामने आ गया। पुलिस ने गोपाली देवी और उसके प्रेमी दीनदयाल को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनसे अब पूछताछ की जा रही है। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे जयपुर को हिला कर रख दिया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पत्नी ने अपने पति को ऐसी खौफनाक मौत दी जिसे सुनकर उसके खुद के मां बाप ने मांग की है कि मेरी बेटी को फांसी की सजा दे दो। मां ने ये कहा कि मेरी बेटी ही नालायक थी दामाद सौरभ बहुत अच्छा था। इस मौत के तार नशे से भी जुड़ा है। पति की हत्या करने वाली आरोपी पत्नी मुस्कान के पिता और मां ने खुद अपनी बेटी को पुलिस को सौंप दिया है। दोनों ने अपनी बेटी के लिए फांसी की सजा की मांग की है।
यूपी के मेरठ में एक पत्नी ने मर्चेंट नेवी में लंदन में काम करने वाले अपने पति सौरभ की अपने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ मिलकर चाकुओं से गोदकर न केवल हत्या की बल्कि हत्या के बाद बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बॉडी को घसीटकर बाथरूम में ले गई और पहले उसका गला रेता, फिर बॉडी के तकरीबन 15 टुकड़े किए और एक बड़े से पानी के ड्रम में डेड बॉडी के टुकड़े भरकर ड्रम में सीमेंट घोलकर डाल दिया। सीमेंट भरकर उसने उसके ऊपर ढक्कन डाला और फिर सीमेंट की लेयरिंग लगाकर पक्का कर दिया ताकि किसी तरह की कोई बदबू ना आए।