ताजा खबरे
बीकानेर : ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर राज्य गिरोह को पकड़ाखास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरल
g2 बीकानेर में अवैध शराब की खेप जब्त, गजनेर पुलिस Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर जिले में पुलिस ने अवैध शराब की खेप बरामद की है। गजनेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को जब्त किया है। यह कार्रवाई थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई। जिसमें पुलिस ने एक संदिग्ध कन्टेनर को रुकवाकर तलाशी ली। इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली। पुलिस ने तुरंत गाड़ी को जब्त करते हुए ड्राइवार को हिरासत में लिया और थाने ले जाया गया। इस कन्टेनर में कुल मेकडोल बांड की 280 पेटी शराब है।उन्होंने बताया की यह शराब बाड़मेर से गुजरात पंजाब की तरफ ले जाई जा रही थी। ड्राइवार को गिफ्तार कर लिया जो बाड़मेर का रहने वाला है। इस कार्रवाई में विशेष भूमिका कांस्टेबल रामकुमार भादू की रही, जो इससे पहले भी दो दर्जन से अधिक अवैध शराब से भरी गाड़ियों को पकड़वा चुके हैं। साथ ही बड़े बड़े बदमाशो को इन्होंने पकड़वा है।


Share This News