Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर में हत्या के मामले में जमानत पर चल रहे बदमाशों ने घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट की तथा उसकी लज्जा भंग की। इस संबंध में महिला ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि रेवाड़ा निवासी संपतसिंह पुत्र नाथु सिंह व नाथुसिंह पुत्र भैरुसिंह 18 नवंबर को सुबह करीब आठ बजे उसके घर पर आये व उसकी लज्जा भंग करते हुए मारपीट की। परिवादिया का आरोप है कि इन लोगों ने 8-9 साल पूर्व उसके पति की हत्या की थी। जिसमें दोनों आरोपी अभी जमानत पर है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।