ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में ओले, बीकानेर में घना कोहरा, अजमेर में झमाझमबीती रात भूकंप के झटकों से लोग डरेनगर निगम के नेत्र जांच शिविर में स्कूली वाहनों के 211 चालकों के आंखों की जांचबीकानेर में खाटूश्याम बाबा की कथा 1 जनवरी सेस्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजितनापासर नगरपालिका में 90 लाख की लागत से बनेंगे दो नये ट्यूबवेलअश्लील फोटो की आड़ में युवती से दुष्कर्मचार मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितपूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार इस दिन, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्ददेश : मुख्य समाचारों पर एक नज़र, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं ने जताया दुख
IMG 20241023 101608 108 अश्लील फोटो की आड़ में युवती से दुष्कर्म Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के नोखा में ब्लैकमेल कर युवती से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। युवती के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया कि गांव की रोही में ढाणी में रिश्ते है। जहां सुबह-शाम मेरा काम दूध देने का है। जिसके चलते ढाणी से सड़क पर जाना पड़ता है। इस दौरान उसकी बेटी भी कभी कभी उसके साथ दूध देने साथ चलती थी। ऐसे मे दूध लेने वाला युवक से उसकी बेटी से बातचीत होने लगी। एक दिन आरोपी ने उसकी बेटी को नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी अश्लील फोटो ले ली। जिसके बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगा।

आरोपी  युवती को अपने साथ ले गया और दुष्कर्म किया। जिसके चलते अचानक घर से गायब हुई युवती जब घर नहीं आई, तो उसके परिजन उसकी ढूंढने निकले तो पता चला कि युवती कैलाश के घर है। जिसके चलते युवती के परिजन कैलाश के घर पहुंचे तो देखा कि युवती डरी हुई थी। उसने अपने परिजनों को बताया कि युवक ने उसे ब्लैकमेल करके कई बार दुष्कर्म किया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।


Share This News