ताजा खबरे
15 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम, एक्टिव होगा विक्षोभधधकते अंगारों पर थिरके पांव! देर रात सुनहरे धोरों पर चली लोक संस्कृति की बयारस्कूलों में छुट्टी/समय को लेकर जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेशखाजूवाला विधानसभा को मिली कई सौगातेंमुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में मुख्यमंत्री ने 13 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र किए वितरितबीकानेर परकोटे में आंशिक बाधित रहेगी जलापूर्ति, ये है इलाकेएमजीएसयू : राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजितसड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दीTOP न्यूज, देशभर की खास खबरें, पीएम मोदी युवाओं से करेंगे संवादरीट में राजस्थानी भाषा की मान्यता का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
IMG 20220726 123123 3 बीकानेर में तीन दुकानों के ताले तोड़े Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर शहर के नयाशहर थाना इलाके में फिर चोरों ने तीन दुकानों में ताले तोड़ सैंधमारी की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुरलीधर रोड पर विवेक बाल मंदिर स्कूल के पास चोरों ने एक ही रात में तीन दुकानों के ताले तोड़ दिए। यहां लक्ष्मी सोलर, राम स्टूडियो और एक अन्य दुकान से लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया गया। यह घटना अलसुबह 4 बजे बताई जा रही है। चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। जिसमें साफ तौर पर एक नकापोश युवक चोरी की वारदात को अंजाम देता नजर आ रहा है।

img 20241215 1811104766715277527408476 बीकानेर में तीन दुकानों के ताले तोड़े Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

चोरी की वारदात के बाद अलसुबह आसपास के लोगों ने दुकानदारों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दुकानदारों के होश उड़ गये और उन्होनें पुलिस को फोन कर इतला दी। मौके पर पुलिस ने निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी खंगाले है। जिसके आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। क्षेत्र बार-बार हो रही चोरी की घटनाओं के बावजूद पुलिस इन पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रही है। लगातार हो रही घटनाओं पर अब शहरवासी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।


Share This News