


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर। क्रिकेट आईपीएल सट्टेबाजी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। नयाशहर थाना क्षेत्र की एमडीवी कॉलोनी में पुलिस ने दबिश देकर एक बुकी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लैपटॉप, कई मोबाइल फोन और नकद राशि बरामद की है।


कार्रवाई एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन और एसएसपी सौरभ तिवाड़ी के सुपरविजन में थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में की गई। आरोपी लंबे समय से ऑनलाइन माध्यम से आईपीएल मैचों पर सट्टा चला रहा था।
पुलिस का कहना है कि आरोपी से बरामद उपकरणों की जांच की जा रही है, जिससे सट्टे के नेटवर्क से जुड़ी अन्य जानकारियां मिलने की संभावना है।

