Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में नोखा की एक युवती ने नोखा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर एक टैक्स्ट मैसेज आया। मैसेज में एक लिंक था, लिंक को ओपन करने पर जीमेल आईडी मांगी। आईडी डालने पर उसके अकाउंट में 3 हजार रुपए प्राप्त हुए। अगले दिन उसके नंबर मैसेज व कॉल आया कि 5 हजार रुपए जमा करवाओ, तो उसने 5 हजार रुपए जमा करवा दिए। फिर और रुपए जमा करवाने की मांग करने लगा। उसने मना किया तो उसके जीमेल अकाउंट पर सेव नंबर पर मैसेज कर धमकी देने लगा व उसके कॉन्टेक्ट नंबरों पर अलग अलग से एडिट फोटो भेजने शुरू कर दिए। इस तरह नंबर से कोई अज्ञात व्यक्ति ब्लैकमेल कर रहा है।
जानकारी के अनुसार लोन देने वाली कंपनी लोगों को झांसा देकर उनका निजी डाटा चोरी कर लेती है। इसके बाद लोन देने वाली कंपनी का एप डाउनलोड करना अनिवार्य होता है। जैसे मोबाइल में एप डाउनलोड किया जाता है वैसे ही मोबाइल के डेटा में सेंधमारी शुरू हो जाती है। इस एप को चलाने के लिए आपको अपने मोबाइल का गैलरी, लोकेशन समेत आपके कॉन्टैक्ट आदी का परमिशन देना जरूरी होता है।
बिना परमिशन के न तो यह एप काम करेगा न आपको लोन मिल सकता है। परमिशन देते हीं आपके मोबाइल का सारा निजी डेटा लोन देने वाली कंपनी के पास चला जाता है। बाद में इसी तरह चुराया गया डेटा से फर्जी अश्लील तस्वीर बना कर लोगों के जान पहचान वाले को भेज कर ब्लैकमेल किया जाता है।