


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। शहर के नयाशहर थाने में एक व्यक्ति ने लाखों रुपए का सोना हड़पने के आरोप में मामला दर्ज कराया है।



पुलिस के अनुसार पीड़ित नत्थूसर बास भूतनाथ मंदिर के पीछे निवासी जगदीश सोनी ने स्वामी मोहल्ला निवासी नंदलाल सोनी पुत्र गोपीकिशन उर्फ कालू सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी से उसकी जान-पहचान थी। उस पर भरोसा कर 375.290 ग्राम प्योर सोना दिया। आरोपी ने वह सोना हड़प लिया और देने से इनकार कर रहा है। रामचंद्र हैडकानि ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




