ताजा खबरे
chor चोरी के आरोपी पुलिस पकड़ में, महज 12 घंटे में गिरफ्तार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में अपराध ग्राफ बढ़ रहा है। वही पुलिस भी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। शहर के जेएनवीसी थाने में देर रात हुई चोरी का 12 घंटे में पर्दाफाश करते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है। थाने के हैड कास्टेबल रोहिताश भारी की तत्परता के चलते पुलिस ने इस मामले में उदासर निवासी 23 वर्षीय हरिकिशन भाट व पेमासर रोड निवासी 21 वर्षीय रवि नायक को पकड़ा है। चोरी की वारदात के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने संदिग्धों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार, हैड कानि विजय सिंह, कानि कपिल, हरफूल, प्रताप, प्रभूराम, ईमीचंद, रविकुमार शामिल रहे।

30 नवम्बर की मध्य रात्रि को बोथरा कॉलोनी स्थित कुसुमरानी मेघवाल के मकान में इन दोनों ने सोने-चांदी के जेवरात,कीमती सामान व कपड़े चुरा लिये थे। जिसकी एफआईआर के 12 घंटे के भीतर इन दोनों की गिरफ्तारी की गई है।


Share This News