ताजा खबरे
IMG 20220706 104443 7 जान से मारने की नीयत से गाड़ियां दौड़ाई Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर जिले के नाल थाना क्षेत्र के कावनी गांव में सोलर कंपनी के प्रतिनिधियों से कमीशन मांगने एवं नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। यह मामला सीकर हाल फ्युचर टेल एनर्जी प्रा.लि. कंरनी गांव कावनी के सुपरवाइजर जुगलकिशोर जाट की ओर से नाल थाने में दर्ज करवाया गया है। परिवादी ने बताया कि वह फ्युचर चेल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड़ कंपनी में सुपरवाइजर है। उसकी कंपनी सोलर प्लांट में बिल्डिंग बनाने का काम करती है। कंपनी की ओर से सोलर प्लांट जेक्शन ग्रीन कावनी में भी 20-25 दिनों से कार्य चल रहा है। यहां स्थानीय लोग काम करने से मना कर रहे हैं। वे कहते हैं कि स्थानीय आदमी ही काम करेंगे अगर बाहर वाला आदमी काम करेगा को कमीशन देना होगा। 13 व 14 जुलाई को काम बंद करवा दिया और मारपीट की। 15 जुलाई की सुबह करीब साढ़े नौ बजे शिशपाल सिह, रणवीर सिंह, सोहन सिंह, गिरधारी सिंह, सुरेन्द्र सिंह, विशाल सिंह, जीतू सिंह, छैलूसिंह, अजयसिंह, कालूसिंह, जंजीर सिंह एव दस-15 व्यक्ति गाडय़िों में आए। आरोपियों ने श्रमिकों व कंपनी कर्नचारियों पर लाठी-सरियों से हमला कर दिया। कर्मचारियों, श्रमिकों ने भाग कर जान बचाई। आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से पीछे गाडय़िां दौड़ाई।


Share This News