ताजा खबरे
केन्द्रीय कारागृह के बंदियों के आर्केस्ट्रा बैंड ने बिखेरी सुर लहरियांरिडमलसर विकास मंच ने ज्ञापन सौंपालक्ष्मीनाथ मंदिर से शुरू होगी ‘बीकानेर हैरिटेज वाॅक’, इसका समय रहेगा यह, उत्सव स्टॉल के लिए अंतिम तिथि 9अनियमितताएं पाए जाने पर 11 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितभूकंप से 95 की मौत, 100 से अधिक घायलदिल्ली में विधानसभा चुनाव इस दिन, परिणाम की तारीख येबीकानेर : आवारा सांड की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौतदेशभर की खबरों पर नज़र, Headlines NEWS, भारत मे नए वायरस के 6 मामलेभूकंप से कांपे भारत, नेपाल, चीन व बांग्लादेशबीकानेर में रौबीलों का विरोध, आज ज्ञापन देंगे, ऊंट उत्सव में विवाद
IMG 20220726 123123 2 बीकानेर में निर्माण कार्य के दौरान फायरिंग Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर शहर में निर्माण कार्य के दौरान फायरिंग का मामला सामने आया है। गंगाशहर थाना क्षेत्र के सुजानदेसर में रविवार को दीवार निर्माण कर रहे मजदूरों और परिवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। मामले के अनुसार आरोपियों ने मौके पर फायरिंग की, पत्थरबाजी की और मारपीट की, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। इस संबंध में शिवप्रकाश कच्छावा ने घेवरचंद सांखला, अर्जुन, विशाल जैनाराम, साजन, मुकेश सांखला, राकेश, रमेश, मनीष, तेजू और महेश के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। प्रार्थी ने बताया वह अपनी पत्नी भगवती और मजदूरों के साथ अपनी खातेदारी जमीन पर चारदीवारी बनवा रहा था।  इस बीच आरोपी हथियार, लकड़ियां और पत्थर लेकर आए और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। आरोपियों ने पत्थर फेंके, जिससे मजदूर भागने को मजबूर हो गए। शिवप्रकाश और उनकी पत्नी ने रोकने की कोशिश की तो उनके साथ मारपीट की गई। आरोप है कि मुकेश ने शिवप्रकाश की कनपटी तौल तान दी और भगवती के साथ अभद्रता की। मारपीट, पत्थरबाजी की यह घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में एक युवक पिस्तौल लहराता हुआ नजर आ रहा है। आरोपियों ने लगभग आधे घंटे तक पत्थरबाजी करते हुए उत्पात मचाया और पुलिस के आने से पहले भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मारपीट में घायल शिवप्रकाश और उनकी पत्नी का इलाज कराया गया है।


Share This News