ताजा खबरे
भारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारी
IMG 20211103 181707 2 लुटेरी दुल्हन और दलाल गिरफ्तार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर/गंगानगर। अपराध की दुनिया मे अब महिलाएं दबंगता के साथ वारदातों को अंजाम दे रही है। अविवाहित युवकों को अपने जाल में फंसा कर एवं कूटरचित दस्तावेजों के मार्फत अवैध रूप से विवाह करने तथा शादी के बाद गहने व रुपएलूट ले जाने वाली लूटेरी दूल्हन और दलाल को नयाशहर पुलिस ने पकड़ा है। नयाशहर एसएचओ गोविंद सिंह चारण ने बताया कि दलाल राकेश कुमार उर्फ करण ठाकुर व शीला देवी को श्रीगंगानगरसे गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों कोबीकानेर लाया गया। सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। साढ़े चार महीने से कर रहे थे तलाश लुटेरी दूल्हन और दलाल के खिलाफमामला दर्ज होने के बाद थानाधिकारीचारण के नेतृत्व में एक विशेष टीमगठित की गई, जिसमें एएसआई अशोक अदलान, साइबर सेल के हैडकांस्टेबल दीपक कुमार यादव, कांस्टेबलरामस्वरूप, महिला कांस्टेबल राधाशामिल थी। टीम चार महीने से आरोपियोंको पकडऩे के लिए तलाश कर रही थी।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हनुमानगढ़, चुनावढ़ एवं श्रीगंगानगर मेंउनके संभावित ठिकानों पर कई बार दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं लगे।रविवार को आरोपियों को श्रीगंगानगर मेंहोने की इत्तिला पर टीम ने उन्हें वहां सेदबोच लिया। यह था मामला परिवादी ने तीन अगस्त, 21 कोनयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया किराकेश कुमार अविवाहितों को फर्जी,कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ीपूर्वक अवैध रूप से विवाह कराने काकाम करता है। उक्त आरोपी ने परिवादीको भी शादी कराने का कहकर एकलाख 45 हजार रुपए प्राप्त किए। आरोपीने शीला शर्मा नाम की महिला से फर्जीतरीके से शादी करवा दी। शादी के दोदिन बाद ही शीला एक लाख 50 हजाररुपए और सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गई। आरोपी कई फर्जी शादियां करवा चुका हैं।


Share This News