Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। संभाग के हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी में एक पत्नी ने भाई के साथ मिलकर अपने पति को चारपाई पर बांधकर बेल्ट व लाठियों से पीटा। इस सम्बंध में घायल भैरूसिंह निवासी गोगामेड़ी ने हनुमानगढ़ के जंक्शन थाने में अपनी पत्नी, साला मघसिंह, पवन सिंह, महेन्द्र ताखर व 5-6 अन्य लोग के खिलाफ रिर्पोट दर्ज करवाई है।
पुलिस को प्रार्थी ने बताया कि पत्नी ममता कंवर ने लालगढ़ पुलिस थाना में दो महीने पहले दहेज का मामला दर्ज करवाया था। जिसके चलते लालगढ़ में हुई पंचायत में उसकी पत्नी ने उससे 70 हजार रुपए की मांग की थी। 10 हजार रुपए देकर करीब 15 दिन पहले पंचायत कर अपनी पत्नी ममता कंवर को घर लेकर आया। 10 अक्टूबर को परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। इसी दौरान रात को आरोपी हाथों में हथियार लेकर उसके घर में घुसे और उसकी पकड़कर और मुंह पर तकिया लगाकर चारपाई पर बांध दिया। उसके लड़के भवानी सिंह को कमरे में बंद कर दिया।
पुलिस को उसने बताया कि मघसिंह और अन्यों ने उसकी पत्नी ममता कंवर के साथ मिलकर उसे लाठियों व बैल्ट से पीटा जिसके चलते वह अचेत हो गया। और परिजनो ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। आरोपियों ने उसका वीडियो भी बना लिया। कुछ देर बाद उसे जब उसे होश आया तो मघसिंह और अन्य आरोपी वहां से भाग गए। घर में 3 लाख रुपए और भाई प्रहलाद सिंह की पत्नी के सोने-चांदी के जेवरात चुरा कर भाग गए। पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।