Thar पोस्ट। लगातार बढ़ रहे अपराध से बीकानेर में लोग परेशान है। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में युवक की कनपटी पर बन्दुक रखकर डराने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार होटल भवानी के पीछे रहने वाले महेन्द्र सिंह उर्फ मोहित ने अनस पठान, अलराज उर्फ सोनू, सोहेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 3 जनवरी को सुनारो की बगेची के सामने की है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने घर के पास बैठा था। इसी दौरान आरोपित आए और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। जिसके बाद आरोपित ने सिर पर बंदूक लगा दी और कहा कि तुझे तो आज टपका देते हैं। आरोपितों ने कहा तेरे चाचा, भाइयों को जेल से आते ही जान से मार देंगे। इस दौरान प्रार्थी ने शोर शराबा किया तो आरोपित भाग गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।