ताजा खबरे
खास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं
IMG 20220812 191458 1 लुटेरी दुल्हन ने दिया चकमा, आभूषण सहित फरार, सीसी टीवी में कैद हुई घटना Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। देश में अब विवाह एक व्यवसाय बनता जा रहा है। सामाजिक परिवेश तेज़ी से बदला है। अनेक राज्यों में विवाह के बाद पति पर दबाव, तलाक़ इसके बाद पुलिस केस और फिर मोटी रकम ऐंठना। महिलाओं द्वारा ऐसे भी आरोप पति व ससुराल वालों पर लगाये जाते है जो कल्पना से परे है। कानून भी महिला का पक्ष लेता है और पुरुष पक्ष को आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। बीकानेर सहित राजस्थान व देश के राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं। पैसे ने व्यक्ति व समाज को बौना कर दिया है। इसके चलते महिलाएं भी कोई अपराध करने से गुरेज नहीं करती। इन हालातों के चलते भारतीय समाज मे 27 वर्ष से 40 वर्ष तक आयु के अविवाहित युवक युवतियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बहरहाल, उत्तर प्रदेश के सम्भल में ससुराल से कीमती जेवर और कैश लेकर एक दुल्हन रात के समय फरार हो गई। लुटेरी दुल्हन ने खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया था. खाना खाने के बाद ससुराल के लोग गहरी नींद में सो गए. जब सुबह जागे तो घर की हालत देख सभी के होश उड़ गए. दुल्हन बालकनी की रेलिंग से साड़ी बांधकर नीचे उतरी और प्रेमी के साथ भाग निकली. दोनों के साथ में जाने का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। सम्भल के सदर कोतवाली इलाके के हल्लू सराय में रहने वाले अंकुश ठाकुर की शादी 4 महीने पहले शिवपुरी (मध्य प्रदेश) की रहने वाली युवती मनीषा से हुई थी. अंकुश का परिवार बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनीषा को अपने घर संभल लेके आया था. इसी बीच, मनीषा ने ससुराल से भागने का प्लान बनाया और 1 सितंबर की रात में पूरे परिवार को खाने और दूध में बेहोशी की दवा मिलाकर बेहोश कर दिया.सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि लुटेरी दुल्हन मनीषा 70 हजार रुपये कैश और सुसराल की सारी ज्वेलरी लेकर छत की रेलिंग से साड़ी बांधकर नीचे उतरी और वहां से अपने प्रेमी के साथ भाग खड़ी हुई। अंकुश ने कहा, मनीषा का हर्ष शर्मा नाम के लड़के से लव अफेयर चल रहा था। हर्ष भी शिवपुरी का रहने वाला है. हमने घर में हुई लूट की सूचना पुलिस को दे दी है और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दी है। ससुराल वाले युवती के हौंसले को देखकर सकते में है।


Share This News