ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
IMG 20210127 WA0104 सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता SPL-5 एक फरवरी से Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। सारस्वत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता SPL-5 का आयोजन आगामी दिनांक एक से सात फरवरी तक सार्दूल क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर किया जायेगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष इंद्रचंद सारस्वत शेरेरां ने बताया कि लगातार पांचवे वर्ष आयोजित इस प्रतियोगिता में सोलह टीम भाग ले रही है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी सोलह टीम की टाई निकाली गई। कमेटी उपाध्यक्ष विनोद ओझा गंगाशहर ने बताया कि प्रथम उद्घाटन मैच वेद्य मघाराम जी संग सारस्वत इलेवन, द्वितीय मैच सरस टाईगर संग एलएनओ इलेवन, तृतीय मैच जीआर ग्रुप संग एचआर ग्रुप, चतुर्थ मैच आजाद युवा क्लब संग सारस्वत स्टार बीनादेसर, पंचम मैच परशुराम फाइटर्स संग सारस्वत होस्टल, षष्ठम मैच जय मां ब्रह्माणी क्लब संग बटुक भैरव क्लब, सप्तम मैच एसएन ग्रुप संग महाकाल इलेवन तथा अष्टम मैच बांके बिहारी इलेवन और शेरे सारस्वत के संग खेले जायेंगें। सेमीफाइनल तक सभी मैच सोलह ओवर तक खेले जायेंगें वहीं फाइनल मैच बीस ओवरों का होगा। टाई निकालते समय आयोजन समिति उपाध्यक्ष नंदलाल सारस्वा धीरेरां, कोषाध्यक्ष सुंदरलाल राजेरां, रुपचंद सारस्वा शेरेरां, संरक्षक ओमप्रकाश सारस्वत राजेरां, राजकुमार सारस्वत खारड़ा, शिव सारस्वत लधासर, मुरलीधर गुरावा सुरजनससर, दीनदयाल सारस्वत बींझासर, गजानंद ओझा गंगाशहर तथा सभी सोलह टीम के कप्तान और प्रायोजक उपस्थित थे।इंद्रचंद सारस्वत शेरेरां
SPL-5 कमेटी अध्यक्ष


Share This News