Tp न्यूज़। बीकानेर में आज जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि बीकानेर में लॉक डाउन नहीं लगेगा। केवल माइक्रो कंटेनमेंट ही रहेगा। वर्तमान में अभी घरों पर कोरोना पॉजिटिव आने पर नोटिस लगा दिया जाता है ताकि आसपास के लोग संपर्क में ना आए वही सिस्टम लागू रहेगा। बीकानेर में अब लॉकडाउन हट गया है, लेकिन संक्रमण को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे है और कोरोना वायरस का प्रकोप रहने तक ये जारी रहेंगे। उन्होंने कहा अफवाहों पर ना जाएँ। कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने पर कार्रवाई हो सकती है। जिला प्रशासन या पंचायत संस्थाएं कंटेनमेंट जोन का निर्धारण करती है। किसी कंटेनमेंट जोन में कितना इलाका आएगा, वहां पर किन सेवाओं की अनुमत होगी, यह प्रशासन या संबंधित संस्थाओं पर निर्भर करता है।