ताजा खबरे
IMG 20200827 013434 1 आज यहाँ मिले पॉजिटिव Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर में कोरोना की मार जारी है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज आएं पॉजिटिवों में पुष्करणा स्कूल के पास , पारीक चौक , बी के स्कूल के पास , बेसिक स्कूल के पास , लखोटिया का चौक , विश्वकर्मा गेट , ओझा सारस्वत भवन के पास , कोठारी अस्पताल के पास , दम्माणियों का चौक , राम मंदिर के पास , जस्सोलाई पार्क , धर्मनगर द्वार , जस्सूसर गेट , मून्दड़ा भवन के पास , स्वामी मोहल्ला , चोधरियों की घाटी , भदाणी तलाई , चूनगरान मोहल्ला , छबीली घाटी , बोथरा मोहल्ला , नयाशहर , बेगाणी चौक , रांगड़ी गेट , रघुनाथसर कुंआ , मोहता चौक , मुरलीधर नगर , मुक्ता प्रसाद , बंगलानगर , सर्वोदय बस्ती , पुरानी गिन्नाणी , कुचीलपुरा , रामपुरा बस्ती , इन्द्रा कॉलोनी , पंजाबगिरान , कैलाशपुरी , हनुमान हत्था , रथखाना , करणीनगर , चौतीना कुंआ , लालगढ़ , माजीसा बास , गांधी कॉलोनी , जेएनवी कॉलोनी , सादुलगंज , के के कॉलोनी , समता नगर , तिलक नगर , शिवबाड़ी , कांता खतूरिया कॉलोनी , नवज्योति कॉलोनी , चाणक्य नगर , अम्बेडकर कॉलोनी , बीएसएफ कैम्पस , सदर बाजार , जयपुर रोड , नागणेची स्कीम , पवनपुरी , रानीबाजार , सुदर्शना नगर , वल्लभ गार्डन , कोचरों का चौक , गोगागेट , जेलवेल , सुनारों की गुवाड़ , जोशीवाड़ा , भीनासर , कुम्हारों का मोहल्ला , गंगाशहर , उदासर , सूडसर श्रीडूंगरगढ़ , ठुकरियासर , कोलायत , लूणकरणसर तथा देशनोक के मरीज शामिल है ।


Share This News