Tp न्यूज़। उरमूल डेयरी बीकानेर में एक के बाद एक भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों के विभिन्न आरोपों पर कार्रवाई करने के बजाय लीपापोती की जा रही है। डेयरी में पिछले एक माह से श्रमिकों और सिक्योरिटी प्रकरण को लेकर कर्मचारी शिकायत कर रहे हैं। इस बारे में मुख्यमंत्री, आरसीडीएफ के चैयरमेन, जिला कलेक्टर से भी शिकायत की गई है। डेयरी प्रबंधन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं होने पर कर्मचारियों में रोष है। डेयरी में सिकयोरिटी में नियम विरुद्ध श्रमिक लगाने और ठेका श्रमिकों के पीएफ का भुगतान किसी और के नाम से करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर विरोध जारी है।