ताजा खबरे
नागौरी तेलियान समाज का सामूहिक विवाह कलकेसरी सिंह बारहठ का त्याग, बलिदान युवाओं के लिए प्रेरक – प्रोफेसर डॉ. बिनानीभाजपा नेताओ ने आतिशबाजी कर जश्न मनायाबीकानेर राजपरिवार विवाद में न्यायाधीश, बीकानेर द्वारा मौका कमिश्नर की नियुक्तिबीकानेर :10 रुपए का सिक्का डालने से निकलेगा कपड़े का थैलामहाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*
IMG 20201026 WA0057 हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा<br>एनसीसी, स्काउट-गाइड ने निकाली रैली Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तहत सोमवार को एनसीसी, स्काउट एवं गाइड द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई। खाजूवाला विधायक श्री गोविंद राम मेघवाल एवं जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने गांधी पार्क से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया।
इस दौरान श्री मेघवाल ने कहा कि कोरोना के विरूद्ध जागरुकता की दिशा में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश भर में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा संकट के इस दौर में प्रत्येक वर्ग के लोगों से सतत संवाद तथा बैठकें करते हुए, राहत के महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। ऐसे प्रयासों की बदौलत प्रदेश कोरोना पर जीत की ओर अग्रसर हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें इस जज्बे को बनाए रखना है तथा यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक व्यक्ति कोरोना एडवाइजरी की पालना करे।
खाजूवाला विधायक ने कहा कि मास्क, कोरोना के विरूद्ध सबसे बड़ा हथियार है। ऐसे में हमें यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बिना मास्क घर से बाहर नहीं निकले। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रही जागरुकता गतिविधियों की सराहना की तथा कहा कि जिले की अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं संकट के इस दौर में मदद को आगे आई हैं। संकट के दौर में यह पहल अनुकरणीय है।
जिला कलक्टर श्री मेहता ने कहा कि ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के माध्यम से अब तक लाखों लोगों तक कोरोना एडवाइजरी की पालना का संदेश पहुंचा दिया गया है। अभियान के तहत गांव-गांव में कार्यक्रम हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक जागरुक हों तथा कोरोना योद्धा की भांति इन परिस्थितियों का पूरी सावधानी से मुकाबला करें। उन्होंने बताया कि अभियान से अब पचास से अधिक स्वयंसेवी संस्थाएं जुड़ चुकी हैं। जागरुकता की यह गतिविधियां सतत रूप से संचालित की जाती रहेंगी।

मंगलवार को सजाएंगे रंगोली

श्री मेहता ने बताया कि अभियान के तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय के पांच, पंचायत समिति क्षेत्रों के तीन-तीन तथा नगर पालिका क्षेत्रों के एक-एक स्थान पर रंगोली सजाकर कोरोना के विरूद्ध जागरुकता का संदेश दिया जाएगा। प्रत्येक स्थान के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट, नत्थूसर गेट, जस्सूसर गेट, गोगागेट और गंगाशहर में रंगोली सजाई जाएगी। सभी स्थानों पर प्रातः 11ः15 बजे रंगोली तैयार हो जाएगी।
अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने अब तक की गतिविधियों के बारे में बताया तथा कहा कि एनसीसी, स्काउट गाइड रैली गांधी पार्क से रवाना होकर रतन बिहारी पार्क पहुंची। इस दौरान तख्तियों एवं नारों के माध्यम से कोरोना के विरूद्ध जागरुकता का संदेश दिया गया। भारत स्काउट एंड गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेन्द्र सिंह ने आभार जताया।
इस अवसर पर उपनिदेशक स्थानीय निकाय कन्हैयालाल सोगनरा, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, सी.ओ. स्काउट जसवंत सिंह, एनसीसी एवं स्काउट के भवानी शंकर, किशन सिंह, बजरंग चौधरी, भंवर प्रजापत, धीरज शर्मा एवं नगर निगम के स्वच्छता प्रभारी कपिल जैदिया आदि मौजूद रहे।


Share This News