ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
IMG 20210101 WA0214 कोरोना वारियर्स सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। कोरोना वारियर्स सम्मान के क्रम में बाल गोविन्दम स्कूल ने किया पुलिस अधीक्षक एवं पीआरओ का सम्मान।जस्सूसर गेट स्थित बाल गोविन्दम स्कूल द्वारा बीकानेर जिला उद्योग संघ के तत्वावधान में कोरोना वोरियर्स के सम्मान के क्रम में पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह क्रिश्निया एवं सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक विकास हर्ष का कोरोना वोरियर्स के रूप में सम्मान किया गया | इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह क्रिश्निया ने बताया कि कोरोना रोकथाम में शहरवासियों का, भामाशाहों का पूरा सहयोग मिला । बीकानेर के नागरिकों द्वारा राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना कर पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग किया गया जिसके कारण आज बीकानेर में कोरोना काफी नियंत्रण में आ चुका है । औद्योगिक, व्यापारिक व सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए हर उस जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता की जो कोरोना महामारी की चपेट में आ गए थे । साथ ही कृष्णिया ने स्कूल के बच्चों को हमेशा मास्क पहनने एवं दूसरों को भी मास्क पहनने के लिए जागरूक करने का संदेश दिया और शाला प्रबंधन का सम्मान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, ट्रैफिक इंचार्ज प्रदीप चारण, बाल गोविन्दम स्कूल के राज चांडक, मनोज बिहाणी, ममता चांडक, योगिता बिहाणी, स्कूल के स्टाफ व छात्र उपस्थित हुए ।


Share This News