ताजा खबरे
IMG 20210816 WA0223 कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह आयोजित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। दैनिक खबरां न्यूज़ पोर्टल का 1 वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को धरणीधर ऑडिटोरियम में कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपभोक्ता संरक्षण मंच के अध्यक्ष डॉ. मेघराज आचार्य, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के उप विधि परामर्शी नटवरलाल आचार्य, कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के कन्हैयालाल भाटी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, श्रीराम इंदौरिया, विष्णु पापड़ फर्म डायरेक्टर लोकेश चतुर्वेदी, RPF ass. कमांडेंट घनश्याम मीणा, अनुपमा पारीक, मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट डायरेक्टर राजा सर बतौर अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान सभी अतिथियों ने दैनिक खबरां न्यूज़ पोर्टल के 1 वर्ष पूर्ण होने पर अपनी ओर से शुभकामनाएं दी तथा विश्वास जताया कि पोर्टल पत्रकारिता के मापदंडों पर आगे भी खरा उतरेगा। अतिथियों ने कोरोना वारियर्स के सम्मान को अच्छी परंपरा बताया तथा कहा कि चिकित्सा कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों, पुलिसकर्मियों, भामाशाहो तथा दानदाताओं के अथक परिश्रम और सहयोग के कारण कोरोना की पहली और दूसरी लहर पर प्रभावी अंकुश पाया जा सका। अतिथियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से दूसरों को प्रेरणा मिलेगी।  इससे पहले दैनिक खबरां न्यूज़ पोर्टल के संपादक सरजीत सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया तथा कहा कि दैनिक खबर न्यूज़ पोर्टल सच को सच और झूठ को झूठ दिखाने के सिद्धांत के साथ काम करता है। उन्होंने कहा कि पाठकों द्वारा दैनिक खबरां न्यूज़ पोर्टल पर विश्वास जताया है। न्यूज़ पोर्टल भी इस पर खरा उतरने का सदैव प्रयास करेगा। सह संपादक मुकेश रामावत ने कहा कि पत्रकारिता के बदलते हुए दौर में दैनिक खबरां न्यूज़ पोर्टल सटीकता और निष्पक्षता की पैरवी करेगा। उन्होंने दैनिक ख़बरां न्यूज़ पोर्टल के 1 वर्ष के सफर में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार जताया। इस कार्यक्रम में विशाल चौहान फ्लेक्स प्रिंटिंग प्रेस का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अबरार अहमद, डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, डॉ. राहुल हर्ष, अशोक गहलोत फैंस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार व्यास, मनोज सेवा, गौरव मूंदड़ा, डॉ. प्रीति गुप्ता, आशा पारीक, बीकानेर कलाकार मंच, शहरी जनकल्याण सेवा संस्थान, वन्दे मातरम मंच बीकानेर सहित लगभग 100 कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन विक्की ने किया। विशेष रूप से मुकुंद खंडेलवाल, मुकुंद व्यास, नारायण उपाध्याय, नितिन खत्री, विशाल काटिया, सुरेन्द्र जनागल, समीर, नारायण प्रजापत मौजूद रहे।


Share This News