Thar पोस्ट। बीकानेर मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद द्वारा बीकानेर के लायंस क्लब में कोरोना सम्मान समारोह सोमवार को हुआ, जिसमें कोरोना काल में अपनी सेवाएं प्रदान कर मानवता की मिसाल कायम करने वाले कर्म वीरों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक मुकुंद खंडेलवाल ने बताया कि मानवाधिकार सुरक्षा परिषद भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के अनेक देशों में मानवता की रक्षार्थ एवं सेवार्थ में कार्य करने वाला एक अग्रणी संगठन है जो समय समय पर इस तरह के आयोजनों द्वारा लोगों में जोश और उत्साह भरने का काम करता रहता है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सम्मान समारोह से पहले न्यूरो थेरिपी चिकित्सा कैंप भी लगाया गया जिसमें डाॅ.नकुल व डा.नेहा अपनी सेवाएं दी। जिसमें विभिन्न रोगों से ग्रस्त व्यक्ति निशुल्क अपनी जांच करवा कर डॉक्टरी परामर्श लिया। आर भाटिया का विशेष सहयोग रहा।