ताजा खबरे
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, तख्तियां लहराईमुख्यमंत्री शर्मा का बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागतविश्व की सबसे छोटी गाय भारत मे, दुर्लभ नस्ल की गाय खतरे में!राजमाता बाघेलीजी सुदर्शना कुमारीजी ऑफ बीकानेर ट्रस्ट ने जनहितार्थ 31.34 लाख रु. का सहयोग किया1580 करोड़ की GST चोरी, 9 ठिकानों पर रेड, दो गिरफ्तारभाजपा नयाशहर मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणादेश व दुनिया की प्रमुख खबरें, Headlines Newsबीकानेर : देर रात बज्जू तेजपुरा में लगी आगनौतपा इतनी तारिख से, राजस्थान के मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर : लाभुजी कटला में 40 साल पुरानी वायरिंग बदलेगी, तत्काल हटाने के निर्देश
IMG 20210913 125528 12 कोरोना की जद में फिर से अनेक देश ! यहां तेज़ी से फैला Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट। तेज़ी से वैक्सीनशन के बाद भी अनेक देश कोरोना की गिरफ्त में आ रहे है। विश्व के अनेक संपन्न देश जैसे अमेरिका, रूस, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन जैसे देशों में कोरोना को लेकर एक बार फिर से हालात बिगड़ रहे हैं। रूस में कामकाज पर लगा नौ दिनों का प्रतिबंध देश के ज्यादातर हिस्सों में समाप्त होने के बाद मंगलवार को देश में रिकॉर्ड संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है जबकि नये मामले भी ज्यादा आ रहे हैं। यहां कोविड-19 से 1,211 लोगों की मौत हुई है जो एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौतें हैं। देश में संक्रमण के 39,160 नये मामले आए हैं। अक्टूबर महीने से देश में रोजाना 40,000 के आसपास नये मामले आ रहे हैं जबकि संक्रमण से रोज 1,100 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण ने एक बार फिर से त्योहारी सीजन में चिंता बढ़ा दी है। दुनिया के कई संपन्न देशों में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात डरावने हो चुके हैं। जहां एक ओर विश्व के तमाम देश वैक्सीनेशन प्रोग्राम को तेजी से चला रहे हैं वहीं कुछ देशों में वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में कमी आई हो लेकिन महामारी से अभी भी बड़ी संख्‍या में लोगों की मौतों का सिलसिला जा रही है। दुनिया के कुछ देशों में कोरोना के नए वैरिएंट पाए जाने के बाद से वैश्विक महामारी के लौटने का खतरा मंडराने लगा है। 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने रूसी नागरिकों से 30 अक्टूबर से सात नवंबर तक कामकाज बंद रखने को कहा था। उन्होंने क्षेत्रीय सरकारों को आवश्यकता अनुसार कामकाज बंद रखने की समय सीमा बढ़ाने का अधिकार दिया था, लेकिन अभी तक महज पांच क्षेत्रों ने ऐसा किया है। रूस में कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट के सबवैरिएंट से जुड़े कई मामले चीन के उत्‍तरी और उत्‍तरी पश्चिमी प्रांत में सामने आए हैं। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है। ब्रिटेन (यूके) में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 32,322 नए मामले आए और 57 लोगों की जान गई है। वहीं शुक्रवार को जर्मनी में रिकॉर्ड 37120 मामले सामने आए थे। दक्षिण कोरिया में पूर्ण रूप से टीकाकृत 28,293 लोगों के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है। कोरिया में रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के मुताबिक, 31 अक्टूबर तक टीके के दोनों लेने के महज 2 हफ्तों के भीतर कोरोना की चपेट में आ चुके लोगों की संख्या 28,293 तक आ पहुंची है। इनमें से गंभीर स्थिति वाले मरीजों की संख्या 445 है और कुल 136 लोग मर चुके।


Share This News