ताजा खबरे
‘एक देश एक धड़कन’ अभियान के अंतर्गत ‘काव्य संध्या’ का आयोजन ** कैरियर प्रदर्शनी आयोजितलव जिहाद में फंसकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तारमुख्यमंत्री को चाय की चाह ने रोका, चाय की चुस्की के साथ की चर्चा, करणी माता मंदिर में किए दर्शनमुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, तख्तियां लहराईमुख्यमंत्री शर्मा का बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागतविश्व की सबसे छोटी गाय भारत मे, दुर्लभ नस्ल की गाय खतरे में!राजमाता बाघेलीजी सुदर्शना कुमारीजी ऑफ बीकानेर ट्रस्ट ने जनहितार्थ 31.34 लाख रु. का सहयोग किया1580 करोड़ की GST चोरी, 9 ठिकानों पर रेड, दो गिरफ्तारभाजपा नयाशहर मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणादेश व दुनिया की प्रमुख खबरें, Headlines News
IMG 20210114 WA0231 बीकानेर में ऐसे हुआ कोरोना वैक्सीन का स्वागत Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

बीकानेर पहुंची 18490 डोज कोविशील्ड वैक्सीन का मंत्रोचार, जयकारों व पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत

Tp न्यूज़, बीकानेर। बहुप्रतीक्षित कोरोना वैक्सीन की पहली खेप गुरुवार शाम बीकानेर पहुंची। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की रिसर्च पर आधारित तथा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया व एस्ट्रेजनेका द्वारा निर्मित कोवीशील्ड वैक्सीन की 18,490 डोज 7 बक्सों में बीकानेर पहुंची। ब्लॉक सीएमओ श्रीडूंगरगढ़ डॉ संतोष आर्य के नेतृत्व में पूरे पुलिस जाब्ते के एस्कोर्ट के साथ वैक्सीन जयपुर स्थित राज्य वैक्सीन स्टोर से रवाना होकर बीकानेर स्वास्थ्य भवन स्थित जिला वैक्सीन स्टोर में पहुंचाई गई। वैक्सीन का स्वागत करने एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप, आरसीएचओ डॉ आरके गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेंद्र तनेजा, उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विकास हर्ष, यूएनडीपी के योगेश शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के उच्चाधिकारी पहुंचे। स्वास्थ्य भवन स्थित शिव मंदिर के आगे पूर्ण मंत्रोच्चार के साथ वैक्सीन को उतारा गया। तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा से वैक्सीन का स्वागत सत्कार किया गया। मिठाइयां बांटी गई। भारत माता के जयकारों से स्वास्थ्य भवन गूँज उठा। वैक्सीन को जिला वैक्सीन स्टोर में बने वॉक इन कूलर में व्यवस्थित रखा गया है जिसमें तापमान 2 से 8 डिग्री के बीच रहता है। पूरा पुलिस जाब्ता वैक्सीन की सुरक्षा में तैनात हो गया है। एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा ने मकर सक्रांति के दिन को बीकानेर के लिए ऐतिहासिक बताया और माना कि इस वैक्सीन के साथ कोरोना की उल्टी गिनती सच में शुरू हो गई है। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने जानकारी दी कि यह वैक्सीन आवश्यकता अनुसार पूर्ण सुरक्षा रखते हुए सभी पांच तय सत्र स्थलों पर पहुंचाई जाएगी। उन्होंने वैक्सीन पहुंचने पर पूरे विभाग सहित सभी को बधाई प्रेषित की।


Share This News