ताजा खबरे
IMG 20211204 WA0210 कोरोना : फोन कर बुलाया तो कहीं घर जाकर लगाया टीका Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब लोग और सक्रिय हो रहे है। जिले में जांचे गए 923 कोविड सैंपल में से एक भी कोविड पॉजिटिव नहीं मिला है यानी कि पूर्व में पॉजिटिव आए व्यक्तियों के परिवारजनों में से भी कोई पॉजिटिव नहीं मिला है। साथ ही 7 व्यक्तियों के रिकवर होने से एक्टिव केस संख्या घटकर 20 रह गई है। इसी के साथ शनिवार का दिन टीकाकरण के लिए भी सुखद रहा। 2 महीनों बाद जिले में 1 दिन में 42,232 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। इससे पूर्व 30 सितंबर को 1 दिन में 85,000 से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ था जिसके बाद कभी 20,000 का आंकड़ा भी पार नहीं हो पाया। जिला कलेक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में कोविड टीकाकरण को स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासन द्वारा भी सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। पुख्ता माइक्रो प्लानिंग व सख्त मॉनिटरिंग द्वारा शहर से लेकर गांव तक टीकाकरण में एक बार फिर से जोश नजर आया। जिला कलेक्टर मेहता द्वारा 1 बजे के बाद से प्रति घंटा उपलब्धि की मॉनिटरिंग की गई और स्वास्थ्य व प्रशासनिक अधिकारियों को फील्ड में एक्टिवेट किया गया। ब्लॉक सीएमओ व उपखंड अधिकारी टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर उत्साहवर्धन करते रहे। ब्लॉक सीएमओ डॉ अब्दुल रशीद के नेतृत्व में ने सर्वाधिक 8,440 का टीकाकरण किया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी चाहर ने बताया कि शनिवार को 386 सत्रों में कुल 42,232 वैक्सीन डोज लगाई गई इनमें 7,306 प्रथम जबकि 35,926 द्वितीय डोज शामिल रही। मेडिकल स्टाफ द्वारा ड्यू लिस्ट अनुसार लाभार्थियों को फोन कर बुलाया गया वहीं घर घर दस्तक भी दी गई।
आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 39,921 को कोविशील्ड जबकि 3,311 को को-वैक्सीन की डोज लगाई गई। बीकानेर शहर में वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स द्वारा लोहार कॉलोनी, खेतेश्वर बस्ती आदि क्षेत्रों में घर घर जाकर टीकाकरण किया गया। डॉ गुप्ता ने बताया कि किसी भी मोहल्ले या क्षेत्र में 10 या इससे अधिक वैक्सीन डोज ड्यू हो तो मोबाइल नंबर 9785012666 पर प्रभारी अनुपम पारीक से संपर्क कर वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स द्वारा घर के नजदीक टीकाकरण की सेवा भी प्राप्त की जा सकती है।


Share This News