Thar पोस्ट। कोविशिल्ड वैक्सीन -आम जन की सहुलियत के लिए सामाजिक सरोकार हेतु तीसरी बार बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल व बीकानेर सराफा समिति द्वारा भारत सरकार के कोविड टीकाकरण। अभियान के अंतर्गत निःशुल्क कोरोना टीकाकरण, कैम्प-3
18 वर्ष से ऊपर के सभी पुरूषों व महिलाओं के लिये प्रथम डोज़ एवं द्वितीय डोज़।
8 सितंबर,2021, बुधवार को लगाया जाएगा।
समय:प्रातः 9.00 से 3 बजे तक,स्थान- स्वर्णकार भवन गुरुद्वारा के सामने रानी बाजार बीकानेर मे लगाया जाएगा।
शिविर में सरकारी टीम द्वारा टीकाकरण किया जायेगा पहली बार ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन सुविधा की गई है इसमे आपको नीचे दिये गए नंबर पर आधार कार्ड की फोटो भेजनी है
सोनूराज आसुदानी प्रवक्ता बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल इस नंबर 7023712365 पर फोटो सेंड करे आधार कार्ड की फोटो मिलते ही आपका रजिस्टेशन हो जाएगा आपको लाइन मे लगने की जरूरत होगी रघुराज सिंह राठौड़ अध्यक्ष