ताजा खबरे
IMG 20210118 WA0198 कोरोना वैक्सीनेशन में बीकानेर में उछाल Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़।
दूसरे दिन 93.6 प्रतिशत के साथ राज्य में दूसरे स्थान पर आया बीकानेर
प्राचार्य डॉ एस एस राठौड़, डॉ संजय कोचर, डॉ सुदेश अग्रवाल, डॉ भूपेन्द्र शर्मा, डॉ सी. एल. सोनी, डॉ दीप्ति वहल जैसे जाने-माने चिकित्सकों सहित नीलम प्रताप सिंह राठौड़ ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
मंगलवार को भी 5 बूथों पर चलेगा कोविड वैक्सीनेशन

Tp न्यूज़, बीकानेर। कोविड-19 टीकाकरण के उद्घाटन सत्र में जाने-माने चिकित्सकों द्वारा वैक्सीनेशन पर भरोसा जताने के परिणामस्वरूप अगले ही सत्र यानी कि सोमवार को वैक्सीनेशन अभियान में जबरदस्त उछाल देखा गया। 93.6% उपलब्धि के साथ बीकानेर राज्य में दूसरे स्थान पर रहा। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार सीनियर डॉक्टर्स के वैक्सीनेशन का संदेश समस्त स्टाफ तक पहुंचाया गया परिणामस्वरूप जिन्हें भी वैक्सीन को लेकर आशंकाएं थी वह दूर हो गई और जिले के 5 बूथों पर 500 के लक्ष्य के विरुद्ध 468 स्वास्थ्य कर्मियों ने कोवीशील्ड वैक्सीन को अपनाया। इनमें 262 पुरुष व 206 महिलाएं शामिल रही। जिले में कोविशील्ड वैक्सीन की कुल 48 वायल उपयोग में ली गई। मंगलवार को भी जिले के जाने-माने विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। बड़े नामों में प्राचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज डॉ एस एस राठौड़, डॉ संजय कोचर, डॉ दीप्ति वहल, डॉ सुदेश अग्रवाल, डॉ सी एल सोनी, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ हिमांशु दाधीच, डॉ वीके गांधी डॉ जी एस तवर, डॉ संदीप गुप्ता, डॉ शंकर जाखड़, डॉ डी पी सोनी, डॉ देवराज आर्य सहित एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़ व मनोज आचार्य शामिल रहे। टीकाकरण अभियान के जिला सह नोडल अधिकारी आर सी एच ओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर तथा सेटेलाइट अस्पताल में उपलब्धि शत प्रतिशत रही जबकि मेडिकल कॉलेज पुराना भवन में 91, नए भवन में 98 तथा डायबिटिक सेंटर पर 79 स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन लगवाई। जिले में एक व्यक्ति को बांह पर सूजन जैसा माइल्ड एईएफआई लक्षण आया जिसे कैज्युल्टी में सामान्य प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया। उन्होंने बताया की मंगलवार को भी इन्हीं पांचों बूथ पर ही वैक्सीनेशन जारी रहेगा।


Share This News