Thar पोस्ट।।निशुल्क कोविड टीकाकरण अभियान महिलाओं व पुरुषो के लिये 10 अप्रैल 2021 शनिवार समय सुबह-10:बजे से शाम 5:बजे तक स्थान बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल कार्यालय मोडर्न मार्केट मे टीकाकरण शिविर लगाया जायेगा आप सभी से निवेदन है कोरोना टीका लगवाये खुद व परिवार को सुरक्षा घेरे में लायें व कोरोना रोकथाम में भागीदारी निभायें “
टीकाकरण एक साधारण प्रक्रिया है इससे घबराने की जरूरत नही है
कोविड टीकाकरण हेतु सुझाव
1.भरपूर नाश्ता या भोजन करके ही आये ।
2.अपना आधार कार्ड साथ लाये
3.अपना मोबाईल नंबर आधार कार्ड की फोटो कॉपी पर लिख लें
4.टीकाकरण में लगभग 1 घंटे क़ा समय लग सकता है
5.आधी बांह की कमीज या टी शर्ट पहनकर आने से टीकाकरण में सुविधा रहेगी
6.मास्क अवश्य पहने , सेनेटाइजर क़ा प्रयोग करें व कोरोना प्रोटोकॉल क़ा सख्ती से पालन करे।