ताजा खबरे
विधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बात
IMG 20210913 125528 22 कोरोना : तीसरी लहर के लिए 90 दिन अहम- स्वास्थ्य मंत्रालय Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, दिल्ली। नवरात्र के साथ शुरू हो रहे त्योहारी सीजन को देखते हुए सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए अगले तीन महीने को अहम बताया है और लोगों से भीड़-भाड़ से बचने और कोरोना उचित व्यवहार के पालन का अनुरोध किया है। नीतिआयोग के सदस्य और कोरोना टीकाकरण पर गठित उच्च स्तरीयटास्क फोर्स के प्रमुख डाक्टर वीके पाल के अनुसार 71 फीसद जनसंख्या को वैक्सीन की कम से कम एक डोज मिल जाने के बावजूद तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय केसंयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने देश में कोरोना संक्रमण के मौजूदाआंकड़े पेश करते हुए कहा कि संक्रमण की स्थिति फिलहाल भले हीनियंत्रण में दिख रही हो, लेकिन जरा सी भी लापरवाही से यह बिगड़सकती है। उन्होंने नवरात्र से लेकर 31 दिसंबर तक त्योहारों औरउत्सवों की सूची देते हुए कहा कि इस दौरान लोगों के बड़ी संख्या मेंबाहर निकलने और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने की संभावना है। जानकारी में रहे कि रूस सहित अन्य देशों में कहर जारी है।


Share This News