Tp न्यूज़। बीकानेर में आज शुक्रवार को 21 पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से दो अन्य जिलों के है। इसमें एक सैम्पल भरतपुर व दूसरा जोधपुर का है। शेष 19 पाॅजीटिव बीकानेर जिले के हैं। इस प्रकार अप्रैल माह में दो दिन में 52 मरीज कोरोना पाॅजीटिव आ चुके हैं। आज गोगोगेट, गोपेश्वर बस्ती, रामपुरा बस्ती, केईएम रोड, सुपर मोटर, चौधरी काॅलोनी, भीनासर, गांधी चौक, गजनेर रोड, बी के स्कूल के पास, निखिल नगर, जय नारायण व्यास काॅलोनी, बीछवाल, सुदर्शना नगर, नापासर इलाके से पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं ।