Thar पोस्ट, बीकानेर में कोरोना के पॉजिटिव लगातार मिल रहे है। बीकानेर में 2 माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बनाये गए हैं।
कुल सेम्पल- 829
पॉजिटिव- 03
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 18
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 01
होम क्वारेन्टइन- 17
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
2 माइक्रो कंटेनमेंट
मोहता रसायनशाला को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने दिया पुरस्कार
Thar ,बीकानेर, 14 दिसंबर। ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर मंगलवार को मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार ऊर्जा दक्षता ब्यूरो भारत सरकार की ओर से नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने प्रदान किया। मोहता आयुर्वेदिक रसायन शाला की ओर से तकनीकी प्रमुख सलाहकार तथा जोधपुर डिस्कॉम के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता मोहन सिंह फगेडिया तथा राजकुमार गर्ग ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। केंद्र सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से उद्योगों व अन्य प्रतिष्ठानों को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्रदान किए गए। मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला को प्रथम पुरस्कार (ड्रग एंड फार्मा श्रेणी) दिया गया।
पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. सिरोही तीन दिन अवकाश पर, डॉ अग्रवाल देखेंगे कार्यभार
Thar पोस्ट,बीकानेर, 14 दिसंबर। पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ.परमेंद्र सिरोही 15 से 17 दिसंबर तक अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ डी के अग्रवाल अधीक्षक का कार्य देखेंगे।