Thar पोस्ट, बीकानेर। जयपुर रोड स्थित श्री कुलदेवी शक्तिपीठ में मार्गशीर्ष पूर्णिमा रविवार को मिगसर थाली तथा छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। इस अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन में हिस्सा लिया। ज्यो. पं. उत्तम पारीक ने मार्गशीर्ष मास का महत्व बताया। डॉ. शिवप्रसाद जोशी, मंजू पारीक, नीलम पारीक ने प्रधान आरती की। सूरज सेवग, महिमा, इति श्री, अंजु, सीमा, मीनू सोनी, अशोक पांडिया, श्रवण जोशी, विमल गहलोत ने व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग दिया।
Thar पोस्ट। बीकानेर-अर्पण सेवा समिति द्वारा मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में जरूरतमंद बच्चों को समाजसेवी राजकुमार भाटिया एवं महिला जिलाध्यक्ष चंचल सांखला सचिव रानी पारीक ने सामाजिक सरोकार को आगे बढ़ाते हुए जरूरतमंद बच्चों में खुशियों के पल का आगाज करते हुए बच्चों के चेहरे मुस्कान लाते हुए वस्त्र वितरण एवं गजक रेवड़ी व मिठाई का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में समाजसेवी तृप्ति, स्वप्निल तिवाडी मुकेश किंगर राजेश मिड्ढा जयेश शर्मा भावेश खत्री का भी सहयोग रहा।
Thar पोस्ट। बीकानेर में आज सुबह जारी कोरोना रिपोर्ट में 0 पॉजिटिव है।