ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
IMG 20201004 005623 6 पल्स पोलियो अभियान स्थगित! Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर बीकानेर से लेकर दिल्ली तक तैयारियां जोरों पर है। अभियान के अंतर्गत बीकानेर जिले के 12 बूथों पर 16 जनवरी को उद्घाटन सत्र आयोजित होने हैं। इसमें किसी प्रकार का व्यवधान या ध्यान विचलन ना हो इसके लिए पहले से 17 जनवरी को तय पल्स पोलियो महाअभियान को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार कोविड-19 टीकाकरण उद्घाटन सत्रों से संबंधित समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्वयं जिला कलेक्टर द्वारा कोलायत व गजनेर सीएचसी बूथों का भौतिक सत्यापन कर सुधार के आवश्यक निर्देश दिए गए। सोमवार को भी समस्त 12 सत्र स्थलों का जिला प्रशासन व चिकित्सा प्रशासन द्वारा भौतिक सत्यापन फिर से किया जाएगा। इस संबंध में रविवार को एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप, आर सी एच ओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता व यूएनडीपी के योगेश शर्मा शामिल हुए। बैठक में 12 सत्रों के लिए प्रत्येक बूथ पर उद्घाटन सत्र के लिए अधिकतम 100 लाभार्थी के हिसाब से स्वास्थ्य कर्मियों का चयन करने, वैक्सीन प्राप्ति के साथ उसकी उच्च स्तरीय भंडारण व सुरक्षा व्यवस्था लागू करने, शेष किसी भी प्रकार के प्रशिक्षण को समय रहते निपटा लेने, लॉजिस्टिक्स की मांग व आपूर्ति संबंधी विषयों को सुलझा लेने के निर्देश एडीएम सिटी द्वारा दिए गए। डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि सोमवार को पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक विंग में एईएफआई संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा जिसमें पीबीएम अस्पताल के वरिष्ठ विशेषज्ञ दल के साथ प्रत्येक ग्रामीण ब्लॉक से दो दो वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी शामिल होंगे। डॉ आर के गुप्ता ने बताया कि जिले में पल्स पोलियो अभियान से संबंधित समस्त तैयारियां भी पूर्ण की जा चुकी है और वैक्सीन भी पहुंच चुकी है। जब भी निर्देश प्राप्त होंगे पल्स पोलियो अभियान भी सफलतापूर्वक चलाया जाएगा।

कोविड-19 की उल्टी गिनती शुरू

1 वर्ष से अधिक कोविड काल के बाद 16 जनवरी को टीकाकरण द्वारा कोविड-19 की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइनर्स को कोविड वैक्सीन मिलेगी। डॉ सुकुमार कश्यप ने जानकारी दी की सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज व संबंध चिकित्सालय वर्ग के अंतर्गत आने वाले कोविड टीकाकरण बूथ में जिरियाट्रिक सेंटर, डायबिटिक विंग, पुराना भवन मेडिकल कॉलेज, नया भवन मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल शामिल होंगे। इसके अलावा बीकानेर शहरी क्षेत्र में निजी क्षेत्र के कोठारी मेडिकल एवं रिसर्च सेंटर पर कोविड टीकाकरण होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देशनोक, श्री डूंगरगढ़, नोखा, कोलायत, खाजूवाला व महाजन पर कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।


Share This News