



Tp न्यूज। आज विप्र फाउंडेशन का आयुर्वेद काढ़ा वितरण का कार्यक्रम शनिवार सुबह 8 बजे धूड़ी बाई की हवेली के पास तंवर निवास में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गोविंद की देखरेख में हुआ। काढ़ा वितरण कार्यक्रम विप्र फाउंडेशन के महामंत्री और कार्यक्रम प्रभारी योगेश बिस्सा के सान्निध्य में वितरित किया गया । विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि क्षेत्र के लोगो मे आयुर्वेद काढ़ा लेने में अच्छा रुझान रहा । प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा ने बताया कि काढ़ा लेने से लोगो मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जो कि इस वैश्विक कोरोना महामारी में आवश्यक है । विफा महिला जिलाध्यक्ष संतोष पारीक ने बताया कि रविवार को काढ़ा वितरण कार्यक्रम बारहगुवाड़ क्ष्रेत्र में रखा गया है । आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में विप्र महिला श्रीमती शोभा सारस्वत,छोटूलाल चुरा,के सी ओझा,धनंजय सारस्वत ,विप्र जिला महामंत्री नारायण पारीक,रामदेव जी तंवर,सीताराम जी तंवर पूर्व पार्षद,कर्ण सिंह तंवर का सहयोग रहा । योगेश बिस्सा ने बताया कि काढ़ा वितरण धूड़ी बाई हवेली के आस पास की गलियां,सत्तासर हाउस के आस पास की गलियां, में घर घर वितरित करते हुवे इसके सेवन की विधि भी समझाई गई ।


