Tp न्यूज। आज मिली रिपोर्ट में 100 नये केस सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार एमडीवी से सात,दम्माणी चौक से दो,मुक्ता प्रसाद से दो,जोशीवाडा से दो,कोठारी कुंआ,लाली माई बगेची,पुरानी लेन गंगाशहर से तीन,गोपेश्वर बस्ती से चार,मंगलम रामदेव, किसमीदेसर,उपाध्याय कॉलोनी भीनासर,चोरडिया चौक गंगाशहर,सादुलगंज से चार,गंगाशहर,बागड़ी मोहल्ला,पूगल फांटा,कृष्णा विहार,तिलक नगर से दो,शिवबाड़ी से दो,अमरसर,पटेल नगर,धोबी तलाई,पुरानी रोशनीघर के पास,उदयरामसर,बड़ा बाजार से दो,सर्वोदय बस्ती से सात,पुरानी गिन्नाणी से दो,जोडबीड,पुष्पक कोरियर जोशीवाड़ा,गोकुल सर्कि ल,डागा मोहल्ला,पुष्करणा स्कूल के पास से दो,धर्मनगर द्वार से दो,माहेश्वरी भवन के पास,सिटी डिस्पेन्सरी नं तीन,पुष्करणा स्टेडियम के पास,डागा चौक,रताणी व्यासों का चौक,माजीसा का बास,गजनेर,रिक्को कॉलोनी बीछवाल,श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 14 बिग्गा बास,वार्ड 28 कालूबास,सुदर्शना नगर,धोबीधोरा,सिविल लाईन,पारीक चौक से दो,नत्थूसर बास से चार,लालाणी व्यासों के चौक से दो,जस्सूसर गेट के अंदर, एम एम ग्राउण्ड के पीछे,जस्सूसर गेट,बेदो का चौक,निखिल नगर,दाउजी रोड,वैद्य मघाराम कॉलोनी,बेणीसर बारी,आचार्य की घाटी,नत्थूसर गेट के अंदर से तीन,भठ्ठडो का चौक,श्रीरामसर,कसाईयों की बारी व एक अन्य के शामिल है।
कोरोना से तीन ओर मौतें
कोरोना से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा। कोरोना से जिले में अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी हैं।