Tp न्यूज। टीम फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्यों व हमारे सम्माननीय रक्तदाता रात दिन एक करके मजबूर परेशान लोगों की जरूरतों को पूरा करने में लगे हैं, जिसकी मिसाल हमारे आज के प्लाज्मा दाता एडवोकेट मोहम्मद साबिर (समीर) ने बीकानेर के सीनियर अधिवक्ता किशोर सिंह के लिये पीबीएम हॉस्पिटल अपना प्लाजमा दान कर पेश की ओर गुरु के प्रति शिष्य होने का हक़ अदा किया ।
इसी क्रम में एक दूसरे केस जो कि हमारी संस्था के पास कोठारी हॉस्पिटल से आया जिसमे में SDP डोनर सलीम भाटी ने एम एन हॉस्पिटल में एडमिट पेशेंट बहन कृतिका के लिए अपनी प्लेट्नेट दान कर भाईदूज के पावन पर्व पर बहन के प्रति भाई होने का फर्ज अदा किया।
फिक्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाइटी के अध्यक्ष समीर अहमद (रफ्तार खान) ने बताया शहर में लोकडाउन पीरियड में भी लगातार जरूरतमन्दों को रक्तदान, भोजन सामग्री उपलब्ध करवाकर लोगो की जरूरतों को पूरा करने की मुहिम चलाई गई थी, जिसमे रक्तदान अभी भी जारी है ।
फिक्र-ए-मिल्लत,ब्लड हेल्पलाइन सोसाइटी के मीडिया प्रभारी एवं बराला पंचायत उप सरपंच अकबर शेख ने जानकारी देते हुए बताया कि प्लाज्मा थेरैपी से कोरोना के गम्भीर मरीजो को फायदा मिल रहा है,इसी के साथ उन्होंने प्लाजमा दान करने वाले एडवोकेट मुहम्मद साबिर ओर sdp डोनर सलीम भाटी के साथ साथ तमाम उन सभी रकदाताओ का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने सिर्फ ओ सिर्फ इंसानियत के नाते जरूरतमंद मरीजो के लिए अपना रक्तदान किया।ब्लड हेल्पलाइन के डिप्टी चेयरमैन अब्दुल क़दीर गौरी ने कहा कि फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाईन पीबीएम ब्लड बैंक के तमाम डॉक्टर,नर्सिंग स्टाफ, लेब टेक्नीशियन स्टाफ का भी धन्यवाद ज्ञापित करती है जो अपना सामान्य ड्यूटी टाइम से अधिक वक़्त काम कर हमारा सहयोग कर रहे है ।