Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। कोरोना के मामले फिर से तेज़ी से फैल रहे हैं। दुनियाभर के कई देशों में नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ताज़ा मामलों के साथ ही विशेषज्ञ इसे कोरोना की चौथी लहर (Covid 4th wave) के रूप में देख रहे हैं। ताज़ा मामलों के अनुसार सबसे चिंता का विषय ओमीक्रोन (Omicron) का एक नया सब वेरिएंट BA .5 बना हुआ है। वैज्ञानिकों द्वारा बताया जा रहा है कि यह भयंकर वेरिएंट है जिसमें किसी इंसान को एक महीने में दो बार संक्रमित करने की क्षमता है।स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ओमीक्रोन बीए.5 (Omicron BA.5) वर्तमान में मौजूद सभी वेरिएंट्स को पीछे छोड़ता हुआ आगे बढ़ रहा है। यह नया स्ट्रेन भारत और अमेरिका सहित दुनियाभर कई देशों में तबाही मचा रहा है। चिंता की बात यह है कि इस घातक वेरिएंट में महीने भर में लोगों को फिर से संक्रमित करने की क्षमता है। कोरोना का टीका लगने के बाद या एक बार संक्रमित होने के बाद एंटीबॉडी बनने से संक्रमण से लंबे समय समय तक सुरक्षा मिल जाती थी लेकिन बीए.5 के मामले में ऐसा नहीं है और कोई इंसान कुछ हफ्तों में फिर से संक्रमित हो सकता है। कोरोना का यह नया वेरिएंट कितना घातक है और इसके क्या लक्षण हो सकते हैं।BA.5 में उन लोगों को भी संक्रमित करने की क्षमता है, जो कोरोना की पिछली लहर में संक्रमित हुए थे और उनकी प्रतिरक्षा मजबूत होने लगी थी। इसे देखते हुए कुछ विशेषज्ञों ने इस वेरिएंट को अभी तक सबसे अधिक संक्रमणीय कहना शुरू कर दिया है BA.5 ओमीक्रोन के पुराने सभी वेरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक हैं।