Thar पोस्ट, बीकानेर के सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप का तबादला कर दिया है। उन्हें जयपुर स्थित आरयूएसएच में लगाया गया है।शासन उप सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्या विभाग संजय कुमार की ओर से दोपहर में जारी आदेश में कश्यप को कोविड के समुचित उपचार एवं प्रबंधन के लिये जयपुर के आरयूएसएच में स्थानान्तरित किया गया है। डॉ कश्यप की मॉनिटरिंग को लेकर अनेक लापरवाहियां सामने आने के बाद विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा शिकायतें की गई। जिसके बाद पिछले दिनों बीकानेर आएं प्रभारी मंत्री ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की बात कही थी।