Tp न्यूज़। यहाँ कोरोना ने 6 शिक्षकों को चपेट में ले लिया है। इंदौर के डेली कालेज में पढ़ाने वाले छह शिक्षक कोविड पाजिटिव आए है। इनमें से तीन शिक्षक डेली कालेज परिसर में रहने वाले हैं और तीन शिक्षक कैम्पस के बाहर रहने वाले हैं। वर्तमान में ये सभी शिक्षक होम क्वारंटाइन में रहकर इलाज ले रहे हैं। इन शिक्षकों के परिवार के अन्य किसी सदस्यों के संक्रमित होने की सूचना नहीं है। डेली कालेज में सोमवार से कक्षा 10 व 12 वीं के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं शुरु हो रही हैं। ये परीक्षाएं 5 अप्रैल तक चलेंगी। स्कूल में शिक्षकों पाजिटिव आने के कारण स्कूल प्रबंधन के साथ छात्रों के परिजनों की चिंता भी बढ़ गई है। वर्तमान में डेली कालेज के होस्टल में कक्षा 10 वी व 12 वी के 100 से अधिक छात्र रह रहे है। डेली कालेज स्कूल प्रबंधन के मुताबिक वर्तमान में स्कूल बंद है और सारे शिक्षक घर से काम कर रहे है। बता दें कि मध्यप्रदेश में तेज़ी से कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ रहे हैं।