ताजा खबरे
बीकानेर देशनोक रेलवे स्टेशन की बदली तस्वीरपाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति ने राजस्थान के बॉर्डर में भी बिताया था समय!निर्जला एकादशी का व्रत दो दिन रखा जाएगा! यह है व्रत विधि17 लाख का सोना चुराने वाला चोर गिरफ्तारमंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के साथ भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री सभास्थल का लिया जायजाऑपेरशन सिंदूर की सफलता व पीएम नरेंद्र मोदी की बीकानेर यात्रा की जानकारी दी, लूणकरणसर में सभाएंबीकानेर के यातायात रूट में बदलाव, पीएम नरेंद्र मोदी का बीकानेर दौरा, ये मार्ग रहेंगे बन्दप्रधानमंत्री 22 मई को राजस्थान का दौरा करेंगे, करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगातजम्मू कश्मीर में पर्यटन की कमर टूटी, सैलानियों की आवक बन्दभीषण गर्मी : राजस्थान में बीकानेर समेत इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 207 बीकानेर में कोरोना विस्फोट ! एक साथ इतने! Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर में आज कोरोना विस्फोट हुआ है। आज जारी हुई लिस्ट के अनुसार बीकानेर में आज कुल 31 पाॅजीटिव आए हैं। इनमें एक 34 वर्षीय युवक विद्याधर नगर जयपुर का है और बाकी 30 मरीज बीकानेर के हैं। इन 30 मरीजों के साथ बीकानेर में एक्टिव पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 200 पार कर चुका है अब बीकानेर में ऐसे मरीजों की संख्या 206 तक पहुंच गई है। यानि आज मार्च क्लोजिंग खतरनाक ढंग से हुई है। बीकानेर में आज धोबी तलाई, सादुलगंज, सुदर्शना नगर, जय नारायण व्यास कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, भीनासर, देशनोक, रानी बाजार, सुभाष पुरा, केईएम रोड, चोपड़ा बाड़ी गंगाशहर, पंचारिया चौक, सिंगी गली, समता नगर, सोनगिरी कुआं, एमपी कॉलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बागड़ी मोहल्ला आदि इलाकों से कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं।


Share This News