ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20210324 WA0153 कोरोना नियमों की अवहेलना, काटे चालान! Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

उपखण्ड अधिकारी ने दस प्रतिष्ठानों के विरूद्ध काटे चालान
जिला कलक्टर के निर्देश पर बुधवार को हुई कार्यवाही
कोरोना एडवाइजरी का उल्लंधन करने वालों से वसूले 4 हजार 100 रुपये

Thar पोस्ट। बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करने वाले दस प्रतिष्ठानों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए चालान काटे। साथ ही भविष्य में इसकी पुनरावृति नहीं करने की हिदायत दी। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी साथ रहे।
उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि सार्दुल सिंह सर्किल स्थित रिखब मेडिकोज, जस्सूसर गेट स्थित रूपचंद मोहन लाल एवं बिशनलाल बाबूलाल, पूगल रोड स्थित लक्ष्मी मेडिकल, पूगल रोड सब्जी मंडी स्थित लालचंद श्रीकिशन, नदीम अजीज मोहम्मद तथा जुल्फीकार अली गुलाम हुसैन के विरूद्ध पांच-पांच सौ रुपये के चालान किए गए। इसी प्रकार केइएम रोड स्थित भण्डारी दास मोदी एंड कंपनी, फड़ बाजार स्थित पंजाब नमकीन भंडार, पूगल रोड स्थित राठौड़ इलेक्ट्रिक के विरूद्ध दो-दो सौ रुपये के चालान काटे गए। इस प्रकार एसडीएम ने दस प्रतिष्ठानों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 4 हजार 100 रुपये के चालान बनाए।
उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि इन सभी स्थानों पर दुकानदारों द्वारा मास्क नहीं लगाने तथा सोशल डिसटेंसिंग का पालन नहीं करने जैसी अनियमितताएं पाई गई। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में आमजन से मास्क लगाने की हिदायत दी गई तथा भविष्य में ऐसा नहीं होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने उदासर स्थित पीएचसी तथा रिडमलसर पुरोहितान में टीकाकरण की स्थिति का जायजा भी लिया।


Share This News