ताजा खबरे
बीकानेर में बहनों द्वारा विराट राष्ट्रोदय पथ संचलनराजस्थान में सस्ती हुई बिजली, फ्यूल चार्ज आधा इतनी राहतपीबीएम हॉस्पिटल परिसर में फोटो स्टेट के अधिक पैसे लेने पर आक्रोश, मौके पर पहुंचे विधायक व्यास ने कहा यह नहीं चलेगागर्मी का सितम तेज़, 45 तक पहुंचेगा पारा, राजस्थान में इस दिन से राहतHeadlines news : खास खबरों पर एक नज़रलूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यासबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असरड्राई पोर्ट खोलेगा व्यापार उद्योग एवं रोजगार की असिमित संभावनाएं – दीपक अग्रवाल300 साल पुराने लोक गीतों, तीज त्योहार- गीतों की परंपरा को जिंदा रखे हुए है बीकानेर की अरुणा सोनीपुराने नोट और विदेशी सिक्के पाकर खुश हुए बच्चे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 65 कोरोना से इन राज्यों में हालात भयावह ! Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Tp न्यूज़। देश में कोरोना का कोहराम जारी है। अनेक राज्यों में अब हालात खराब हो रहे हैं। मारक कोरोना की लहर का तांडव जारी है। सभी राज्य सख्ती बरतने के लिए मजबूर है। देश में एक दिन में सामने आ रहे संक्रमण के नये मामलों में से 80.80 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से हैं। कोरोना के चलते लॉक डाउन जैसी पाबंदियां लग रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 1,61,736 नये मामले आए। इन 10 राज्यों की सूची में छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और केरल भी शाामिल है। मंत्रालय ने बताया कि देश में रोजाना के नये मामलों को बढ़ना जारी है। महाराष्ट्र में सर्वाधिक नये मामले सामने आए। इसके बाद उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नये मामले आए हैं। इस बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 13,500 मामले सामने आए। देश में कुल 12,64,698 लोग उपचाराधीन हैं, जो संक्रमण के अब तक के कुल मामलों का 9.24 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 63,689 का इजाफा हुआ है। देश में संक्रमण का इलाज करा रहे कुल मरीजों में से 68.5 फीसदी मरीज पांच राज्यों – महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल में हैं। अकेले महाराष्ट्र में 44.78 फीसदी मामले हैं। सोलह राज्यों – महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, तेलंगाना, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में रोजाना के नये मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,22,53,697 है, जिनमें से 97,168 लोग पिछले 24 घंटों में ठीक हुए हैं। राजस्थान में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।


Share This News