Thar पोस्ट। बीकानेर में कोरोना ने फिर से लोगों को जकड़ना शुरू कर दिया है। ताज़ा मिली रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर में 10 नए पॉजिटिव रिपोर्ट हुए, जिसमें एक की मौत हो गई। जानकारी में रहे क़ि एक सप्ताह में कोविड से यह दूसरी मौत है। पीबीएम कोविड हॉस्पिटल में 7 रोगी भर्ती हैं, इनमें से चार को आईसीयू में रखा गया है। 10 रोगियों में से पांच हॉस्पिटल के ही अलग-अलग वार्डों में भर्ती थे। इनमें से दो हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल, एक यूरोलॉजी हॉस्पिटल और दो रोगी डी-वार्ड में भर्ती थे। हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती दो रोगियों में से ही एक की मौत हो गई। इसके साथ डी-वार्ड में गंभीर भर्ती एक महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, लेकिन वह हॉस्पिटल छोड़ गई।यूरोलॉजी हॉस्पिटल में भी भर्ती एक रोगी के डिस्चार्ज होने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भर्ती पांच रोगियों में से दो बाहर से आए थे, जिनके सैंपल रेलवे स्टेशन पर लिए गए थे। जेएनवीसी, सुदर्शना नगर और जिला हॉस्पिटल से एक-एक नए रोगी सामने आए हैं।
337 नए रोगी बुधवार को रिपोर्ट हुए प्रदेश भर में, 28903 नए रोगी देशभर में सामने आए। cmho डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि कोरोना को देखते हुए सावधानी बरतें, मास्क लगाएं और कोरोना गाइड लाइन नियमों की पालना करें।