Tp न्यूज़। कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए गंगाशहर तथा नापासर क्षेत्र के मंदिरों में विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता शोभा सारस्वत द्वारा हेंड सेनेटाईजेशन मशीन लगाई गई है।
गंगाशहर चौपड़ा बाड़ी स्थित श्री करणी माता इन्द्र बाईसा मंदिर में एक एक हेंड सेनेटाईजेशन मशीन लगाई गई। इस अवसर पर मंदिर के पूजारी पुरखाराम सारस्वा, ओमप्रकाश ओझा, देवेन्द्र सारस्वत, बजरंगलाल ओझा, भंवरलाल जस्सू तथा मदनलाल औझा उपस्थित हुए। वहीं गांव नापासर स्थित शनिदेव मंदिर में भी हेंड सेनेटाईजेशन मशीन लगाई गई। इस अवसर पर पूजारी कोलाराम भार्गव, किरण औझा, हिमांशु सारस्वत तथा मोहनलाल लाल ओझा उपस्थित हुए। शोभा सारस्वत ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी दो गज दूरी तथा मास्क पहनना है जरूरी, हेंड सेनेटाईजेशन झागदार साबून से बार बार हाथ धोने की जानकारी प्रदान कर जनता को जागरूक किया जा रहा है। हेंड सेनेटाईजेशन मशीन उपलब्ध कराने के लिए यूआईटी के पुर्व चेयरमैन महावीर रांका तथा पंकज गहलोत का आभार व्यक्त किया गया।