ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
IMG 20201117 WA0098 दीपावली के दीप, कोविड कर्मवीरो के बीच Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। रोट्रेकट क्लब, बीकानेर के सदस्यों ने इस बार तय किया की बीकानेर शहर में कोरोना का विकराल रूप देखते हुए दीपावली का पर्व एक नए अन्दाज़ में मनाया जाए तथा साथ में सभी सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए कोरोना रोगियों की सेहत का भी ख्याल रखा जाए।क्लब अध्यक्ष गौरव मूंदड़ा, सचिव प्रशांत कल्ला, प्रकल्प संयोजक गौरव चौधरी एवं मेहुल पुरोहित ने बताया की पूर्व अध्यक्ष विनय जी हर्ष की अगुवाई में क्लब के कुछ सदस्य कोविड़ सूपर स्पेशलिटी वार्ड में कार्यरत कोरोना कर्मवीरो का सम्मान करके दीपावली का पर्व मनाया गया।कोविड सुपर स्पेशलिटी वार्ड में गत 8 महीनो से निरंतर रूप से मेहनत कर रहे सभी करोना कर्मवीर जैसे डॉक्टर, वार्ड बॉय, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मचारी सिक्योरिटी कर्मचारी इत्यादि लोगों ने गम्भीर रूप से कोरोना पीड़ित लोगों की जान बचाने हेतु निरंतर प्रयास किया हैं।रोट्रेकट क्लब के सदस्यों द्वारा कोविड़ हॉस्पिटल में कार्यरत इन सभी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ़, सफ़ाई कर्मी, सिक्योरिटी स्टाफ़ एवं अन्य कर्मियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया एवं सभी मरीज़ो हेतु मिठाई भी हॉस्पिटल में भेंट की गयी। विदित रहे इन कर्म वीरों के लिए पिछले 8 माह से ना तो कोई त्यौहार है ना ही कोई दिवाली। इनका तो त्योहार केवल मात्र हम जैसे आम जन की जान बचाने में ही मनाया जा रहा है। ऐसे समय में इन कर्म वीरों का सम्मान कर हम सभी युवा साथी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।


Share This News