ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
IMG 20201205 WA0030 कोरोना को हल्के में लिया तो हुई भारी परेशानी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। कोरोना को हल्के में लिया और घर पर ही इलाज करवाया, तो हालत बिगड़ती गई। गंभीर स्थिति में कोविड हाॅस्पिटल पहुंचे। वहां के डाॅक्टरों ने बचा लिया, नहीं तो ना जाने क्या होता?
यह कहना है सेंट्रल काॅपरेटिव बैंक के सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक देवी सिंह शेखावत का। कैलाश पुरी क्षेत्र में रहने वाले शेखावत ने बताया कि 24 अक्टूबर को उन्हें बुखार आया, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। तबीयत बिगड़ने लगी तो कोरोना जांच करवाई और रिपोर्ट में पाॅजिटिव पाया गया। इसके बाद भी घर पर इलाज करवाता रहा, लेकिन धीरे-धीरे स्थिति गंभीर होने लगी। लोगों की बातें सुनने से मन में पीबीएम अस्पताल की व्यवस्थाओं के प्रति संशय था और डर भी। इस दौरान घर के पास ही रहने वाले पीबीएम अस्पताल के कर्मचारी ने उन्हें वहां की बेहतरीन सुविधाओं का विश्वास दिलाया और अंततः उसकी सलाह पर 4 नवंबर को कोविड अस्पताल में भर्ती हुए।
शेखावत ने बताया कि पीबीएम अस्पताल की व्यवस्थाएं सुनी-सुनाई बातों की तुलना में कई गुना अच्छी थी। वहां के डाॅक्टरों ने उनका बेहतरीन उपचार किया। मरीजों के प्रति उनका व्यवहार अच्छा था। रात को 12 बजे भी फोन करने पर रेसपोंस भी मिला और डाॅक्टर आए भी। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के समर्पण भाव के कारण बच गए, अन्यथा क्या होता पता नहीं? राहत की सांस लेते हुए उन्होंने कहा, ‘आज वह स्वस्थ हैं, इसका पूरा श्रेय पीबीएम अस्पताल को है।’


Share This News