ताजा खबरे
IMG 20220202 004450 कोरोना के इस नए वैरिएंट ने बढाई चिंता Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, नई दिल्ली। कोरोना को लेकर W.H.O ने ताज़ा रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया है कि अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) का एक नया सब वैरिएंट मिला है और यह संकेत मिलता है कि यह ऑरिजिनल वैरिएंट की तुलना में और भी अधिक संक्रामक हो सकता है. WHO ने कहा कि इस नए सब वैरिएंट के मामले 57 देशों में मिले हैं। यह तेजी से फैलने और उत्परिवर्तित (Mutated) होने वाला ओमिक्रॉन वैरिएंट अब दुनिया भर के देशों में कोविड संक्रमण का प्रमुख कारण बन गया है. यह पहली बार 10 सप्ताह पहले दक्षिणी अफ्रीका में पाया गया था। इसके साथ ही WHO ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ओमिक्रॉन के 96 फीसदी मामलों में BA.1 और BA.1.1 की पहचान की गई लेकिन BA.2 से जुड़े मामलों में अब स्पष्ट वृद्धि दिखाई पड़ती है, जो ऑरिजिनल वैरिएंट से हटकर कई अलग-अलग म्यूटेंट काउंट कर रहा है. संगठन ने बताया है कि इस म्यूटेंट में स्पाइक प्रोटीन भी शामिल है जो वायरस की सतह को डॉट करता है और मानव कोशिकाओं में प्रवेश करता है। यह कितना घातक है इसका अध्ययन किया जा रहा है।


Share This News