


Thar पोस्ट, नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने दुनिया को तोड़ दिया है। ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है कि फिर से एक और नया वेरिएंट डेल्टाक्रॉन (Deltacron) सामने आया है. यह डेल्टा और ओमिक्रॉन का हाइब्रिड वेरिएंट बताया जा रहा है. वास्तव में असली हो सकता है. दरअसल शुरुआत में इसे लैबोरेटरी की गलती बताया गया था। डेल्टाक्रॉन का मामला तब सामने आया जब ब्रिटेन में एक मरीज का इलाज किया गया जो कि कोविड-19 के डेल्टा और ओमिक्रॉन दोनों वेरिएंट से संक्रमित हुआ था. यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी की वीकली वेरिएंट सर्विलांस रिपोर्ट को पब्लिश करते हुए न्यूज एजेंसी डेली मैल ने बताया कि, हालांकि यह अब स्पष्ट नहीं है कि इस हाइब्रिड वेरिएंट की उत्पत्ति ब्रिटेन में हुई है या फिर बाहर से आया है। लेकिन इसका बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है


Thar पोस्ट। कोरोना की इवनिंग रिपोर्ट जारी। बीकानेर में आज शाम को cmho ने इवनिंग रिपोर्ट जारी की। इसमे 13 पॉजिटिव आये। सुबह 17 आये।

